Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Is Paytm Banned? || क्या paytm bann हो गया ? Google ने क्यों हटाया paytm ?

Paytm कंपनी को गूगल ने गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया है

हाँ कुछ ऐसा ही सुनने में आ रहा है कि गूगल ने Paytm को बहुत बड़ा झटका दिया है। 

Paytm एक ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने वाली एप है जिससे आप रुपये एक एकाउंट से दूसरे एकाउंट में ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकते है, और आप कहीं पर भी किसी भी व्यक्ति को रुपयों का भुगतान कर सकते है ।

लेकिन Paytm भारत मे एक बहुप्रचलित एप है इसलिए फण्ड ट्रांसफर के मार्केट में इसका एकाधिकार बनता जा रहा था । जिस कारण ये एप नियमों के विरुद्ध काम करने लगा था। जिसके चलते बहुत लोगों के साथ ऑनलाइन भुगतान में गड़बड़ी होने लगी , इस गड़बड़ी को लेकर Paytm को वार्निंग भी थी । लेकिन एकाधिकार का ऐसा नशा चढ़ा था कि Paytm ने वॉर्निंग को नज़रअंदाज़ कर दिया और ग्राहकों से गैर कानूनी वसूली करने लगा था।

इसी गलती की Paytm को बहूत बड़ी रकम चुकानी पड़ी। इसका नतीजा ये हुआ कि गूगल ने Paytm को अपने स्टोर  Google play Store से हटा दिया था। लेकिन कुछ कारणों की वजह वापस ले लिया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ