Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Finally PUBG ban ho gya || पर क्यों और क्या है इसका addiction ?

pubg ban in india,pubg ban india,pubg ban in india news,pubg mobile india,pubg banned in india,pubg ban in india 2020,pubg mobile ban india,pubg mobile ban in india,india,pubg india ban,pubg india,no pubg ban in india,indian pubg video,pubg mobile india ban,will pubg ban in india,pubg ban in india prank,pubg ban in india telugu,will pubg ban in india 2020,pubg mobile banned in india,prank in india,pubg mobile ban in india 2020,pubg banned in india malayalam,tiktok ban india

जैसा आप जानते ही हो  शि- जिनपिंग चचा मान नहीं रहा । जबरजस्ती भारत की जमीन में घुसने की नाकाम कोशिशें कर रहा है , तो अपनी सरकार भी उसका दुगनी ताकत से मुंह तोड़ जवाब दे रही है । इसी के चलते
चीन के विस्तार वादी रवैये को जवाब देने के लिए भारत चीन को आर्थिक नुकसान पहुँचा रहा है जो चीन की कमर तोड़ देगा । इसी के चलते भारत ने पहले भी 59 apps  को ban किया था , और अब 117 apps और  PUBG को भारत में ban कर दिया है। जो कि बहुत अच्छा है । इससे लोगों में खुशी का माहौल है , लेकिन PUBG ban की वजह से माँ- बाप बहुत खुश है और बच्चे नाराज़ । अच्छा तो इस गेम में ऐसा क्या था जो माँ - बाप बहुत खुश है । आईये जानते है ।


Creation :- 2016 में Brendan Greene (ब्रेंडन ग्रीन )  जो एक बेरोजगार व्यक्ति थे और आयरलैंड में रहते है जो उस समय सरकार के दिये बेरोजगारी भत्ते पर अपना जीवन यापन कर रहे थे । उन्होंने बेरोजगारी से तंग होकर वीडियोगेम खेलना शुरू किया और उनको आईडिया आया एक battel game  बनाने का । जिसको उन्होंने नाम दिया Arma. आगे जाकर उसका दूसरा पार्ट बनाया जिसको नाम दिया Arma ll (आर्मा 2 ), arma 2 के बाद साउथ कोरिया की एक कंपनी ब्लू होल ने ब्रेंडन को Battel game बनाने का कॉन्ट्रैक्ट दिया । ब्रेंडन ने गेम बनाया और उसका नाम रखा PUBG ( Player Unknowns Battle Grond ) . 2017 में PUBG को माइक्रोसॉफ्ट की विंडोज के लिए तैयार किया गया और फिर 2018 में मोबाइल के लिए , लेकिन इस गेम का मोबाइल रूप इतना बिका जिसकी ब्रेंडन ने सपने में भी कल्पना नहीं कि होगी । सिर्फ डेढ़ साल में ही इस गेम की 5 करोड़ कॉपी बिक चुकी थी और मोबाइल पर इस गेम को 200 मिलियन से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके थे । 


Game Base :- इसमें एक सिपाही को पैराशूट से किसी भी युद्ध भूमि में उतार दिया जाता है , वहाँ वो दुश्मनो को मारता है हथियार लेता है घरो में छिपे दुश्मनो को ढूंढते हुए मरता है और जीतता है और इसमे कितने ही लोग लाइव खेल सकते है।

Ban क्यों हुआ :- लेकिन ये मोबाइल गेम खराब क्यों है आईये जानते है । मोबाइल पर आने के बाद इसको चलना सब के हाथ में आ गया । इसलिए छोटे बच्चों से लेकर बड़े सब इसके आदि हो गए । इसमें कितने ही लोग लाइव खेल सकते है और  जैसे 100 लोग खेल रहे है तो 100 लोगो को हराकर / मारकर 1 जीतता है तो उसकी जो खुशी होती है बस उसी खुशी को प्राप्त करने के लिए बच्चे रात को 2-2 , 3-3 बजे तक खेलते रहते है ।जो भी देखो जिस समय देखो PUBG PUBG बस  PUBG ही खेलता रहता । युवा जो बहुत कुछ कर सकते है वो भी इस गेम में winner winner chiken dinner  के चक्कर में पड़ गए और बेरोजगार  होने लगे  । लेकिन इसके ban होने का कारण सिर्फ ये बात नहीं है , दरसल भारत चीन सिमा पर विवाद चल रहा है , ट्रेड वॉर , डेटा सुरक्षा के तहत सरकार ने PUBG समेत 117 aaps को भी ban कर दिया ।

 ।  बहुत अच्छा किया ।
अब ये कौन बोल रहा है कि जो लोग PUBG में सोल्जर थे उनको रिटायरमेंट कि सलामी दी जाएगी और पेंशन दी जाएगी , तो बता दें कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला फालतू के सपने मत देखो।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ