अक्षय कुमार ने एलान किया एक नए गेम का और वो है FAU-G
जी हां आपने ठीक पढ़ा । बेचारा PUBG अपने देश निकाले को सह भी नहीं पाया था कि उसको एक और झटका दे दिया अक्षय कुमार के एक ट्वीट ने जिसमें लिखा है - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत आंदोलन में सपोर्ट करते हुए प्रस्तुत है एक गेम Fearless and United-Guards (FAU-G) इस गेम में मनोरंजन के अलावा, खिलाड़ी हमारे सैनिकों के बलिदानों के बारे में भी जानेंगे। इससे प्राप्त कमाई का 20% भाग भारत के सैनिकों तक जाएगा @bharat ke veer (भारत के वीर) ट्रस्ट के माध्यम से ।
तो ऐसा लिखते हुए अक्षय कुमार ने इस नए गेम का एलान किया है ,
लेकिन ये जानकारी तो आपको सभी जगह मिल जाएगी । अगर आप हमारी पोस्ट पर आए है तो कुछ तो अलग जानने या गेम का रिव्यू देखने आए है
तो देखते है कैसा क्या गेम है कितना सही कितना गलत है आपको सूट करेगा भी की नहीं।
तो हमें आपको यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि पहले तो ये गेम आर्मी ( भारतीय सेना) पर आधारित होगा । जैसा ट्वीट पढ़ के पता चलता है । इसी लिए इसका उच्चारण होता है फ़ौजी FAU-G. दूसरा ये की PUBG बेन हुआ है तो साथ ही ये गेम आ जायेगा।
जल्द ही आएगा तो हो सकता है 2-3 सप्ताह में या 2-3 महीने में आ जायेगा ।
अब बात करते है गेम के टेक्निकल पार्ट की तो इसमें सबसे अच्छी बात है कि ये भारत के लिए पहले वीडियो गेम जो कंपनी बनाती थी nCORE कम्पनी उसी का लोगो लगा हुआ है पोस्टर में तो इसको बनाने वाली कंपनी तो nCORE ही होगी । जनता इसको अभी से नकली गेम बता रही तो उसका कारण है इसका पोस्टर , जनता का कहना है कि इसका पोस्टर तो कही से चुराया हुआ है । तो ऐसा नहीं है ये एक फ्री इमेज है जिसको कोई भी किसी भी तरीके से उपयोग कर सकता है ।इसलिए इस पोस्टर में भी इसका उपयोग किया गया है ।
लेकिन इसका ये मतलब नहीं निकलता की गेम भी कॉपी या नकली ही हो ।
और देखो यार फ्री फ़ोटो का उपयोग तो बड़ी बड़ी कंपनियां करती है ताकि उनका टाइम बच जाए , फालतू मेहनत ना करनी पड़े , हर चीज़ घर पे ही बनाई जाए ये तो जरूरी नहीं इसीलिए हो सकता है पोस्टर को ये सोचकर बनाया हो।
वैसे कुछ दिन और ही है गेम रिलीज़ हो जाएगा , आप खेलना कैसा क्या बना है ये बात खेलने के बाद बताना । तब तक के लिए मजे करो और खुशी मनाओ की हम घर बैठे-बैठे देश की सेना के काम आ र
रहे है
क्योंकि इसकी कमाई का 20% हिस्सा सेना को दान किया जाने वाला है ।
गेम अच्छा या बुरा है ये अटकले लगाने से अच्छा है थोड़ा इंतज़ार करो और फिर गेम को खेल देखो , अच्छा है या बुरा तब पता चलेगा | अक्षय कुमार ने एलान किया एक नए गेम का और वो है FAU-G
0 टिप्पणियाँ