मोहम्मद रफी जी को फिर से आपके और हमारे बीच में लाने वाले एक सिंगर जिसके बारे में आपको जानकर अच्छा ही लगेगा।
केरल में रहने वाले " सौरव किशन" की आवाज़ हूबहू लेजेंड्री मोहम्मद रफी साहब से मिलती है । केरल के कोझीकाड़ा में रहने वाले सौरव की इस आवाज़ को एक सिंगिंग रियलिटी शो 'गंधर्व संगीतम ' में जिसके जज थे जॉनसन सर , वसुधा माँ और श्री निवास सर । उनमे से मलयालम म्यूजिक कम्पोज़र जॉनसन ने नोटिस किया था, और सौरव को "मोहम्मद रफ़ी साहब "के गानों पर ध्यान देने को कहा , सौरव को रफ़ी साहब की आवाज़ में गाने की प्रेरणा उनके दादाजी से मिली , सौरव के दादाजी सुबह से रात तक उनके ग्रामोफोन में रफी साहब के गाने सुनते थे तो सौरव के भी कानो में ये आवाज पड़ ही गयी और धीरे-धीरे उनके ज़हन में बस भी गयी । तभी से सौरव रफी साहब की आवाज़ में गाने गा रहे है । आज सौरव के लिए उनके दादाजी का ग्रामोफोन अनमोल बन गया है। जब से उन्हें ये नई पहचान मिली ।
उनका एक यूट्यूब चैनल भी है जिससे वे अपनी सिंगिंग पूरे देश के सामने ला पाए ।
सौरव कई सारे स्टेज शो भी कर चुके है और आज भी कर रहे है ।
तब से सौरव को एक और नाम मिला "छोटा रफ़ी" ।
0 टिप्पणियाँ