जी हाँ Aiims ने सुशांत केस में अब एक नई बात कर दी है । पहले जिस AIIMS ने कूपर हॉस्पिटल की जिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल खड़े किए थे । उसी के एक डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने एक चैनल के स्टिंग आपरेशन में कूपर हॉस्पिटल को पूरा साफ सुथरा घोषित कर दिया है । उस स्टिंग ऑपरेशन में सुधीर कहते है कि ये मर्डर केस नहीं है आत्महत्या ही है । सुशांत ने आत्महत्या ही कि है इन्हीं डॉक्टर ने पहले ये सवाल उठाए थे कि , क्यों कूपर ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु समय नहीं लिखा है। डेथ मार्क भी इस रिपोर्ट में मेंशन नहीं है । रिपोर्ट प्रोफेशनल नहीं है।
ऐसे कई सारे प्रश्न उठाये थे डॉ. सुधीर गुप्ता ने और अब यही डॉक्टर कह रहे है कि कूपर ने बिल्कुल सही रिपोर्ट बनाई है , कूपर ने जो भी रिपोर्ट बनाई है बहुत प्रोफेशनल है उसमें कोई गलती नहीं है ।
बता दे आपको कि ये स्टिंग ऑपरेशन जिस चेनल ने किया ये वही चैनल है जिसने रिया चक्रवर्ती का इंटरव्यू लिया था ( और आप जानते ही है कि रिया का इंटरव्यू कैसा था।) और डॉ. सुधीर गुप्ता भी वही डॉक्टर है जो अपने स्टेटमेंट बदलने की वजह से जाने जाते है , इन्होंने पहले भी 3-4 केस में अपने स्टेटमेंट बदले है जैसे- आरुषि तलवार जैसे केस ।
सुधीर गुप्ता एक केस में पहले ये भी कह चुके है कि "मैनें अपना स्टेटमेंट राजनीतिक दबाव में आकर बदला था" ।
जाने कौन है छोटा रफ़ी ? भारत का नया मोहम्मद रफ़ी ?
0 टिप्पणियाँ